कुशीनगर में संदिग्ध हालत में छात्रा की मृत्यु, शव फंदे से लटका मिला

 उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के खड्डा कस्बे में बारहवीं की छात्रा की बुधवार को संदिग्ध हाल में मौत हो गई और उसका शव फंदे से लटका मिला

Update: 2019-02-07 01:47 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के खड्डा कस्बे में बारहवीं की छात्रा की बुधवार को संदिग्ध हाल में मौत हो गई और उसका शव फंदे से लटका मिला । 

पुलिस के अनुसार जिले के खड्डा नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार की की इस छात्रा के पिता नौकरी करते हैं और बीमार मां इलाज कराने घर से बाहर गई थीं। घर पर छात्रा के अलावा बुजुर्ग नाना और रिश्तेदारी से आई दस वर्ष की लड़की थी। लड़की यहीं रहकर पढ़ती है। छात्रा का कमरा खटखटाने के बाद जब वह नहीं बोली। अनहोनी की आशंका के चलते आसपास के लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा तो छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। 

परिजनों ने पुलिस को बताये बगैर शाम के समय उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News