हिंदुस्तानी बहू या पाकिस्तानी जासूस पर संषय बरकरार
पब्जी वाले प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान के करांची से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा हैदर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं;
रबूपुरा। पब्जी वाले प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान के करांची से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा हैदर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। सचिन व सीमा की प्रेम कहानी को लेकर चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं। पिछले कई दिनों से प्रिंट व इक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रेम कहानी को विभिन्न प्रकार से दर्शाने की होड़ मची रहे हैं। सचिन के घर के बाहर सुबह से शाम तक मीडिया एवं स्थानीय लोगों की अपार भीड़ देखी जा सकती है।
विगत दिनों में सीमा हैदर ने मीडिया के हजारों सवालों का बड़ी बेवाकी से जबाव दिया है और सचिन के प्यार में भारत आने व पाकिस्तान वापिस जाने पर जान का खतरा होने का दावा करते हुए भारतीय नागरिकता दिए जाने की मांग कर रही। उधर सीमा का पूर्व पति गुलाम हैदर अपने बच्चों व सीमा से बहुत प्रेम करने का हवाला देते हुए उन्हें वापिस भेजने की मांग कर रहा है।
प्रकरण को लेकर खूब बहस छिड़ी हुई है लेकिन सीमा हैदर हिंदुस्तानी बहू या पाकिस्तान की जासूस इस संसय अभी भी बरकरार है। लेकिन करांची से विभिन्न हथकंडे अपना कर चार बच्चों के साथ भारत आना, तीन मोबाइल, कई आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिलना, आते ही भारतीय परवेश में ढलना, नमस्ते- अभिवादन, सादगी, कई भाषाओं का ज्ञान और पाकिस्तान से होने के बावजूद भी वार्ता में उर्दू का प्रयोग नहीं होना इस प्रेम कहानी में पेंच फंसा रहा है। इस प्रकार किसी का भी देश मे आना और महीनों तक रहना हमारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। खैर हमारी जांच एजेंसियां अपनी कार्यवाई में लगी है और शायद जल्द इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी।
’सचिन-सीमा की बिगड़ी तबियत’ बुधवार को एक इंटरव्यू देने के दौरान सचिन की तबियत बिगड़ गई। साथ ही अधिक गर्मी व कई दिनों से हजारों सवालों के जबाव दे रही सीमा ने तबियत खराब होने का हवाला दिया। जिसके बाद परिजनों ने लोगों से उन्हें आराम करने की अपील करते हुए दोनों को भीड़ से अलग किया। सचिन के परिजनों का कहना है वह कई दिनों से वह बहुत परेशान हैं और अब इस तरह माहौल बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।