विधानसभा में विपक्ष का हंगामा जारी तीन मिनट में कार्यवाही स्थगित

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन था;

Update: 2018-11-30 12:48 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामदलों के हंगामे के कारण आज शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी भोजनावकाश से पूर्व कोई कामकाज नहीं हो सका और सभा की कार्यवाही महज तीन मिनट बाद ही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी थी।

उसके बाद पिछले चार दिनों से अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष के सदन में हंगामे के कारण भोजनावकाश से पूर्व प्रश्नोत्तरकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हो सका।

आज भी जब सभा की कार्यवाही शुरू हुई तब राजद के भाई वीरेन्द्र ने भूमि विवाद और भूमिहीनों को जमीन का कब्जा दिलाने के मामले को उठाया तथा इस संबंध में सदन में चर्चा के लिए दिये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग की । इसके बाद विपक्ष के अन्य सदस्य भी एक साथ अपनी सीट से इसके समर्थन में शोरगुल और नारेबाजी करने लगे ।

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया लेकिन विपक्ष के सदस्य नहीं माने और शोरगुल तथा नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये। इसके बाद सभाध्यक्ष ने सदन को अव्यवस्थित देख सभा की कार्यवाही 11 बजकर तीन मिनट पर दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी । 

Full View

Tags:    

Similar News