लापरवाही बरतने पर ट्रेन चालक और सहायक चालक निलंबित

चालक की लापरवाही से ट्रेन के रेड सिग्नल पारकर आगे बढ़ने के मामले में गाड़ी चालक वाई प्रसाद और सहायक चालक आर के मीणा को निलंबित कर दिया गया। ;

Update: 2018-03-25 12:56 GMT

सिद्धार्थनगर। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर गोंडा रेलखंड के परसा तिवारी रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर बरौनी मेल ट्रेन के चालक और सहायक चालक की लापरवाही से ट्रेन के रेड सिग्नल पारकर आगे बढ़ने के मामले में गाड़ी चालक वाई प्रसाद और सहायक चालक आर के मीणा को निलंबित कर दिया गया। 

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया की ग्वालियर बरौनी मेल ट्रेन को परसा तिवारी रेलवे स्टेशन पर कल रेड सिग्नल पर ही रुकना था, लेकिन दोनों की गलती से ट्रेन सिग्नल पार कर आगे बढ़ गई।

उन्होंने बताया कि गलती का एहसास होने पर ट्रेन चालक और सहायक चालक ने ट्रेन को पीछे कर सिग्नल पर लाकर खड़ा किया ।  उन्होंने बताया कि रेलवे की सुरक्षा में हुई इस चूक की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Tags:    

Similar News