जिला प्रशासन ने किया लापरवाही बरतने पर सहायक उपनिरीक्षक को निलंबित
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में जिला प्रशासन ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर एक सहायक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-07 11:26 GMT
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में जिला प्रशासन ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर एक सहायक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य के दौरान शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम भदोरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। किसानों एवं व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
जिस कारण कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे द्वारा संज्ञान लेते के बाद यह कदम उठाया गया।
सूत्रों ने बताया कि नीलामी कार्य के दौरान लापरवाही बरतने तथा मण्डी समिति की छवि धूमिल करने पर भदौरिया को मध्यप्रदेश राज्य मंडी बोर्ड सेवा विनिमय के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।