प्रभारी प्राचार्य को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला प्रशासन ने एक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।;

Update: 2018-04-01 17:57 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला प्रशासन ने एक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर तेजस्वी एस नायक ने उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंधवा के प्रभारी प्राचार्य गंगाराम वास्कले को कार्य में लापरवाही दर्शाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में वास्कले का मुख्यालय खण्डशिक्षा अधिकारी कार्यालय बड़वानी नियत किया गया है।

सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग विवेक पाण्डेय के अनुसार वास्कले पर निलबंन की कार्यवाही वित्तीय वर्ष में रोजगारन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण मद अंतर्गत प्राप्त आवंटन का समुचित उपयोग न करने पर की गई है।

Tags:    

Similar News