स्टॉकहोम में इजरायली दूतावास में मिली संदिग्ध खतरनाक वस्तु

स्टॉकहोम में इजरायली दूतावास के बाहर एक संदिग्ध खतरनाक वस्तु मिली है;

Update: 2024-02-01 08:57 GMT

स्टॉकहोम। स्टॉकहोम में इजरायली दूतावास के बाहर एक संदिग्ध खतरनाक वस्तु मिली है।

स्वीडिश टेलीविजन (एसवीटी) ने बुधवार को स्वीडिश पुलिस की प्रेस प्रवक्ता रेबेका लैंडबर्ग के हवाले से कहा कि वस्तु की पहचान एक विस्फोटक उपकरण के रूप में की गई और इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लैंडबर्ग ने एसवीटी को बताया कि यह वस्तु दूतावास क्षेत्र की बाड़ के पास रखी गई थी और दूतावास के कर्मियों ने ही यह वस्तु पाई थी।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News