अमेरिका में संदिग्ध ने छह पुलिस अधिकारियों को गोली मारी
अमेरिका में उत्तरी फिलाडेल्फिया के निकेटाउन के पडोसी में स्थित 3700 15वीं स्ट्रीट पर एक संदिग्ध ने फिलाडेल्फिया पुलिस के छह अधिकारियों को गोली मार दी है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-15 13:51 GMT
वाशिंगटन । अमेरिका में उत्तरी फिलाडेल्फिया के निकेटाउन के पडोसी में स्थित 3700 15वीं स्ट्रीट पर एक संदिग्ध ने फिलाडेल्फिया पुलिस के छह अधिकारियों को गोली मार दी है।
पुलिस प्रवक्ता एरिक ग्रिप ने दिये एक बयान में कहा, “संदिग्ध गोलीबारी कर रहा है। उसने क्षेत्र में फिलाडेल्फिया पुलिस के छह अधिकारियों को गोली मार दी है। इस जानलेवा हमले में घायल पुलिस अधिकारियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।”
ग्रिप ने कहा कि उत्तरी फिलाडेल्फिया के निकेटाउन के पड़ोस में स्थित 3700 15वीं स्ट्रीट पर गोलीबारी की घटना हुयी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में बंदूकधारी के गोलियां चलाये जाने की आवाजे सुनी गयी।