जस्टिस लोया की संदिग्ध मौत : सिब्बल बोले, जज चुप हैं? डरे हुए ? क्यों ? हमें नहीं, कम से कम खुद को तो बचाओ
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सुनवाई कर रहे CBI जज लोया की कथित हत्या पर कांग्रेस नेता, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल ने न्यायपालिका को झकझोरते हुए कहा है हमें नहीं, खुद को तो बचाओ
By : एजेंसी
Update: 2017-11-25 23:36 GMT
नई दिल्ली। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सुनवाई कर रहे सीबीआई जज बृजगोपाल लोया की कथित हत्या पर कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय नेता व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायपालिका को झकझोरते हुए कहा है हमें नहीं, कम से कम खुद को तो बचाओ।
श्री सिब्बल ने माइक्रो ब्लॉगिंगसाइट ट्विटर पर लिखा -
“अद्भुत खुलासे। जस्टिस लोया की दिल के दौरे से मौत नहीं हो सकती। जज चुप हैं ?डरे हुए ? क्यों ? हमें नहीं, कम से कम खुद को तो बचाओ ।”
Chilling revelations . Judge Loya may not have died of a heart attack . Judges silent .Afraid ?Why ? At least protect your own if not us .