सुषमा स्वराज ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और भारत की सहायता से श्रीलंका में लागू किए गए विकास कार्यो की समीक्षा की;

Update: 2018-10-20 15:06 GMT

नई दिल्ली।  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और भारत की सहायता से श्रीलंका में लागू किए गए विकास कार्यो की समीक्षा की।

Continuing commitment to deepen our partnership with a close friend.
EAM @SushmaSwaraj called on Sri Lanka PM Ranil Wickremesinghe @RW_UNP. Exchanged views on strengthening bilateral relations and reviewed progress on development projects. pic.twitter.com/HXvSLTlpGq

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) October 20, 2018


 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक के बाद ट्वीट किया, "अपने करीबी मित्र के साथ लगातार साझेदारी बढ़ाने की प्रतिबद्धता जारी। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान और विकास कार्यो की समीक्षा।"

विक्रमसिंघे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी वार्ता करेंगे।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री यहां गुरुवार को पहुंचे हैं। वर्ष 2015 में पद संभालने के बाद यह उनका पांचवां भारत दौरा है।

Full View

Tags:    

Similar News