अफगानिस्तान हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति सुषमा स्वराज ने जताई संवेदना
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफगानिस्तान के जलालाबाद में रविवार को आतंकवादियों द्वारा किये गये आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि संकट की इस घड़ी में भारत पीड़ित परिवारों के साथ है;
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफगानिस्तान के जलालाबाद में रविवार को आतंकवादियों द्वारा किये गये आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि संकट की इस घड़ी में भारत पीड़ित परिवारों के साथ है।
स्वराज ने सोमवार को ट्वीट किया, “अफगानिस्तान के जलालाबाद में आंतकवादी हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। संकट की इस घड़ी में हम उनके साथ हैं।”
My heartfelt condolences to the families of the victims of the terror attack in Jalalabad city of Afghanistan. We are with them in this hour of tragedy.
I am meeting their relatives today at 6 pm in JN Bhavan.
विदेश मंत्री ने कहा कि वह हमले में मारे गये भारतीय मूल के लोगों के रिश्तेदारों से आज शाम यहां मुलाकात करेंगी।
अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मारे गये थे जिसमें अवतार सिंह खालसा भी शामिल थे जो वहां अक्टूबर में होने वाले संसदीय चुनावों में उम्मीदवार थे।
नांगरहार के पुलिस प्रमुख गुलाम सनायी स्तानेकजई ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सिखों को लेकर जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर हमला किया। हमला के समय सिख समुदाय के लोग राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रहे थे। उन्होंने कहा, “हमले में हताहत हुए अधिकतर लोग सिख समुदाय के हैं।”