सुषमा ने मिलान में भारतीय छात्रों पर हमले की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
भारत ने इटली के मिलान शहर में भारतीय छात्रों पर हमले की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।;
नयी दिल्ली। भारत ने इटली के मिलान शहर में भारतीय छात्रों पर हमले की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ट्वीट करके कहा कि उन्होंने इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
उन्होंने भारतीय छात्रों एवं भारत में उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि वे चिंता न करें। वह व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैंने इसकी विस्तृत रिपोर्ट मंगाई है। चिंता न करें।
मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहीं हूं।” इससे पहले मिलान स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बयान जारी करके शहर में मौजूद भारतीय छात्रों से अपील की कि वे इन हमलों को लेकर घबराये नहीं और ऐसी किसी घटना के बारे में मिलान में भारतीय महावाणिज्यदूत को तुरंत सूचित करें। बयान में कहा गया है कि भारतीय महावाणिज्यदूत इस मामले पर मिलान के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं।
भारतीय वाणिज्य दूतावास के एक बयान में भारतीय छात्रों से कहा गया है कि वे वाणिज्य दूतावास और एक दूसरे के संपर्क में रहें और हिंसक घटनाओं की जानकारी तुरंत साझा करते रहें। इसके अलावा जिन इलाकों में ये घटनायें हुईं हैं, वहां जाने से परहेज करें। कल मिलान में भारतीय छात्रों के साथ मारपीट की घटनायें होने की सूचना है, लेकिन विस्तृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है।
उल्लेखनीय है कि इटली में भारतीय छात्रों पर हमले की वारदात उस दिन हुई जिस दिन इटली के प्रधानमंत्री पाब्लो जेंतिलोनी भारत की सरकारी यात्रा पर थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने की इच्छा जाहिर की। श्री मोदी ने भी अपने वक्तव्य में इटली में उच्च शिक्षा के लिए भारतीय छात्रों की दिलचस्पी बढ़ने का ज़िक्र किया था।