सुशील ने कहा बिहार में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देगी सरकार

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार वाल्मीकिनगर बाघ अभ्यारण्य में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देगी;

Update: 2017-09-21 17:14 GMT

पटना। बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार वाल्मीकिनगर बाघ अभ्यारण्य में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देगी।

श्री मोदी ने यहां उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा कि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार वाल्मीकिनगर बाघ अभ्यारण्य में जहां ईको टूरिज्म को बढ़ावा देगी वहीं गांगेय डॉल्फिन अभयारण्य भागलपुर-बटेश्वर स्थान से विक्रमशिला तक नौकाविहार का एक पैकेज अगले महीने लांच करेगी।

उन्होंने मुंगेर के भीम बांध स्थित गर्म कुंड को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने तथा राजगीर सफारी के विकास कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

मंत्री ने बताया कि वाल्मीकिनगर में पर्यटकों के रात्रि विश्रााम के लिए 80 बेड की डाॅरमेटरी, 12 वातानुकूलित कमरे और स्वीस टेंट का निर्माण कराया गया है।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों के नौकायन के लिए कश्मीर की तर्ज पर हाउस बोट की व्यवस्था की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News