तेजप्रताप की धमकी से डरे सुशील मोदी, बेटे की शादी की जगह में किया बदलाव
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की धमकी के बाद शुरू हुआ बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसीलिए अब किसी भी तरह के बखेड़े से बचने के लिए सुशील कुमार मोदी ने बेटे की शादी की जगह ही बदल दी है।
नई दिल्ली। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की धमकी के बाद शुरू हुआ बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसीलिए अब किसी भी तरह के बखेड़े से बचने के लिए सुशील कुमार मोदी ने बेटे की शादी की जगह ही बदल दी है।
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के सचिव ने बताया कि कुछ नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियों और धमकियों को ध्यान में रखते हुए विवाह समारोह के स्थान में बदलाव किया गया है। अब सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी 3 दिसंबर को पटना एयरपोर्ट के नजदीक वेटनरी कॉलेज के मैदान में होगी। जबकि पहले ये शादी राजेंद्र नगर के मैदान में होनी थी। इस बदलाव की सूचना भी सभी अतिथियों को दे दी गई है।
आपको बतादें कि पिछले दिनों बिहार के औरंगाबाद में तेजप्रताप ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सुशील मोदी ने घर पर फोन कर बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण दिया है। लेकिन हम अगर शादी में गए तो उनकी इज्जत उतार कर आएंगे। उन्हें उनके घर में घुसकर मारेंगे।
तेजप्रताप की धमकी के बाद से ही इस पर सियासत तेज़ है। ऐसे में सुशील मोदी नहीं चाहते कि उनके बेटे की शादी सियासत की भेट चढ़ जाए, शायद इसी डर से अब डिप्टी सीएम ने शादी की जगह बदल दी है।