वित्तीय संकट, व्यक्तिगत समस्याओं का सामना कर रहे थे सुशांत: रेमेडियोज

पत्रकार एवं फिल्म प्रचारक फ्लिन रेमेडियोज ने दावा किया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहे थे जिसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से अवसादग्रस्त थे।;

Update: 2020-06-15 16:52 GMT

नयी दिल्ली। पत्रकार एवं फिल्म प्रचारक फ्लिन रेमेडियोज ने दावा किया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहे थे जिसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से अवसादग्रस्त थे।

श्री रेमेडियोज ने टि्वटर पर कहा कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत गंभीर वित्तीय संकट और कुछ व्यक्तिगत समस्याओं का सामने कर रहे थे जिसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से अवसाद में थे।

उन्होंने कहा, “ कुछ व्यक्तिगत समस्याएं भी थीं लेकिन हम ज्यादा नहीं जानते। मुझे उम्मीद है कि पुलिस अच्छी तरह से जांच करेगी और पता करेगी कि क्या ब्लैकमेल या धोखाधड़ी जैसी कोई चीज भी इस मामले से जुड़ी थी?”

श्री रेमेडियोज ने दावा किया, “इसमें और भी बहुत कुछ है। यह सिर्फ एक आत्महत्या का मामला नहीं है।”

अभिनेता ने रविवार को मुंबई के अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी।

Full View

Tags:    

Similar News