सिनेमाघरों में 24 मार्च को आएगी 'सूर्यवंशी'

रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज की नई तारीख की घोषणा की गई;

Update: 2020-02-24 17:33 GMT

 मुंबई । रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज की नई तारीख की घोषणा की गई है। अब यह फिल्म थियेटर में 24 मार्च को रिलीज होगी। इसकी घोषणा एक खास वीडियो के माध्यम से की गई, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक साथ नजर आए। दरअसल महाराष्ट्र में 25 मार्च को गुड़ी पाड़वा का पर्व मनाया जाएगा और दिमाग में त्योहारी माहौल को ध्यान में रखते हुए शेट्टी और उनकी टीम फिल्म से अच्छा व्यापार करने की तैयारी में है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे की एक पहल के बाद महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि मॉल में मल्टीप्लेक्स, भोजनालयों और दुकानें 24 घंटे, सातों दिन खुली रह सकती हैं।

ऐसे में 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को सिनेमाघरों में पूरी रात दिखाई जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News