बिहार : सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही सूर्योपासना के महापर्व छठ समाप्त
बिहार में उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही सूर्योपासना के महापर्व छठ का समापन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-14 12:26 GMT
पटना । बिहार में उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही सूर्योपासना के महापर्व छठ का समापन हो गया।
राजधानी पटना में बुधवार की सुबह गंगा नदी के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में लाखों महिला और पुरूष व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को नदियों और तालाबों में खड़ा होकर अर्घ्य अर्पित किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात सर्कुलर रोड स्थित लोक आस्था का महापर्व छठ के अंतिम दिन आज अपने सरकारी आवास पर स्थित तालाब में पूरी सादगी एवं श्रद्धा के साथ उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित किया तथा ईश्वर से राज्य एवं देशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये प्रार्थना की।