सूर्या की फिल्म 'थाना सेरनथा कूटम' का गीत क्रोएशिया में शूट होगा
सूर्या अभिनीत फिल्म 'थाना सेरनथा कूटम' के एक गाने की शूटिंग इस माह के अंत तक क्रोएशिया में होगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-20 10:37 GMT
चेन्नई । सूर्या अभिनीत फिल्म 'थाना सेरनथा कूटम' के एक गाने की शूटिंग इस माह के अंत तक क्रोएशिया में होगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "गीत और एडिटिंग को छोड़ दिया जाए तो फिल्म की अधिकांश शूटिंग हो चुकी है। कुछ स्थानों पर विचार करने के बाद टीम ने क्रोएशिया में गीत को शूट करने का फैसला किया और हम इसके लिए अगले सप्ताह रवाना होंगे।"
इस फिल्म का निर्माण स्टूडियो ग्रीन कंपनी कर रही है। इसके जरिए पहली बार सूर्या और निर्देशक विग्नेश शिवन की जोड़ी नजर आएगी।
इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, सेंथिल कार्तिक और रम्या कृष्णन भी हैं।
इस फिल्म में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।