हरियाणा के 'साइको किलर' के सिर की सर्जरी हुई
हरियाणा के पलवल में लोहे के रॉड से हमला कर छह लोगों की हत्या करने वाले भारतीय सेना के पूर्व कप्तान नरेश धनखड़ की यहां सफदरजंग अस्पताल में हेड सर्जरी हुई;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-03 22:15 GMT
नई दिल्ली। हरियाणा के पलवल में लोहे के रॉड से हमला कर छह लोगों की हत्या करने वाले भारतीय सेना के पूर्व कप्तान नरेश धनखड़ की यहां सफदरजंग अस्पताल में हेड सर्जरी हुई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मानसिक रूप से अस्वस्थ माने जा रहे 45 वर्षीय धनखड़ को सिर में चोट लगी थी और उसे यहां मंगलवार शाम को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था।
सर्जरी करने वाले डॉक्टरों के समूह में से एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, "धनखड़ की सर्जरी आज (बुधवार को ) हुई। उसकी हालत अब स्थिर है।"
बल्लभगढ़ निवासी धनखड़ ने कथित रूप से सोमवार रात को पलवल में छह लोगों की हत्या कर दी थी। जब पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर भी हमला कर दिया था।