लालू को फंसाने के झूठे आरोप पर करारा तमाचा है सर्वोच्च न्यायालय का फैसला : सुशील

करोड़ो रुपये के चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की जमानत याचिका सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने को भाजपा ने 'फंसाने के झूठे आरोप' पर करारा तमाचा कहा है;

Update: 2019-04-10 23:25 GMT

पटना। करोड़ो रुपये के चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की जमानत याचिका सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने को भाजपा ने 'फंसाने के झूठे आरोप' पर करारा तमाचा कहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लालू प्रसाद के फंसाने के झूठे आरोप पर करारा तमाचा है। 

उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद को पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया के बाद चारा घोटाले के चार मामलों में सजा सुनाई है, परंतु वह (लालू) अपना गुनाह कुबूल करने के बजाए फंसाए जाने का आरोप लगाते रहे।"

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर उन्हें फंसाया गया था तो फिर उनकी जमानत याचिका क्यों खारिज की गई। 

भाजपा नेता ने कहा कि चारा घोटाले के दो अन्य मामलों में अभी फैसला होना शेष है। उन्होंने कहा कि लालू चुनाव लड़ने के अयोग्य हो गए हैं, फिर भी जेल में राजनीतिक मुलाकातें जारी हैं।

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी। लालू प्रसाद करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में जेल में बंद हैं।

Full View

Tags:    

Similar News