देश की अदालतों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा सुनवाई

मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की पीठ सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे सुनवाई करेगी।;

Update: 2020-04-05 20:19 GMT

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस कोविड के बढ़ते प्रभाव को लेकर जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के मसले पर स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है।

मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की पीठ सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे सुनवाई करेगी।

शीर्ष अदालत इस बात पर विचार करेगी थी राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन की स्थिति में देश की विभिन्न अदालतों में कामकाज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैसे सुगम बनाया जाए।
 

Full View

Tags:    

Similar News