सैनिटरी नैपकिन मामले की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
उच्चतम न्यायालय ने सैनिटरी नैपकिन पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)लगाए जाने के मामले में दिल्ली तथा बंबई उच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई पर आज रोेक लगा दी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-22 15:23 GMT
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सैनिटरी नैपकिन पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)लगाए जाने के मामले में दिल्ली तथा बंबई उच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई पर आज रोेक लगा दी।
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने यह आदेश देते हुए कहा कि इस मामले की सुनवायी उच्चतम न्यायालय में किए जाने के लिए याचिका दायर की गयी है, वह पहले इस बात की जांच करेगा कि क्या यह सुनवाई उसके समक्ष होनी चाहिए या नहीं।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से इस बात का अनुरोध किया था कि सेनेटिरी नेपकिन पर जीएसटी लगाए जाने के मामले की कोई भी सुनवायी सिर्फ शीर्ष अदालत में ही हो।