उच्चतम न्यायालय ने किया हादिया-शैफीन का निकाह बहाल

 उच्चतम न्यायालय ने केरल के हादिया-शैफीन निकाह मामले में आज महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए दोनों का निकाह बहाल रखा है;

Update: 2018-03-08 16:44 GMT

नयी दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय ने केरल के हादिया-शैफीन निकाह मामले में आज महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए दोनों का निकाह बहाल रखा है।

Kerala 'love jihad' case -  Supreme Court restored the marriage of Hadiya, also set aside the Kerala High Court order which had annulled her validity of marriage. pic.twitter.com/DUaes45TxD

— ANI (@ANI) March 8, 2018


 

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले में अपना आदेश सुनाते हुए केरल उच्च न्यायालय के फैसले को निरस्त कर दिया।

न्यायालय ने, हालांकि यह स्पष्ट किया कि इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से चल रही जांच जारी रहेगी।
 

Tags:    

Similar News