सुप्रीम कोर्ट का फैसला केजरीवाल की अराजकता के लिए साफ संकेत: भाजपा

भाजपा ने दिल्ली में प्रशासनिक अधिकारों के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे साफ हो गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को “अराजकता फैलाने” से दूर रहना चाहिए;

Update: 2018-07-05 00:31 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने दिल्ली में प्रशासनिक अधिकारों के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे साफ हो गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को “अराजकता फैलाने” से दूर रहना चाहिए।

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकारों से कहा“ श्री केजरीवाल खुद को अराजक कहा करते थे और आज जब न्यायालय ने भी कह दिया कि कि अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है तो यह प्रतीत हाेता है कि उच्चतम न्यायालय ने भी आम आदमी पार्टी नेता की कार्यशैली का संज्ञान लिया है।”

श्री पात्रा ने कहा कि न्यायालय के फैसले से साफ हो जाता है कि इस आधार पर अराजकता को न्यायोचित नहीं ठहराया जाना चाहिए “हमें काम नहीं करने दिया जाता है।”

उन्होंने कहा कि इस फैसले ने बार बार “ संवैधानिकता वस्तुनिष्ठा” का उदाहरण देते हुए कहा है कि सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों को इस बात का सम्मान करना चाहिए। इसी को लेकर न्यायालय का कहना है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को संवैधानिक वस्तुनिष्ठा बनाकर रखनी चाहिए।

श्री पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने संविधान की व्यक्तिनिष्ठ व्याख्या करने की आदत बना ली थी।

उन्होंने दावा किया कि आज के फैसले से साफ हो जाता है कि जो लोग सार्वजनिक पदों पर बैठे हुए हैं उनके लिए भी कुछ कायदे कानून होने चाहिए और जब कहीं भी कोई गलत बात होगी ताे दिल्ली के उप राज्यपाल के पास अभी भी नियंत्रण करने की शक्ति होगी ।”

Full View

Tags:    

Similar News