सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन आवंटन के लिए 12 सदस्यीय टास्क फोर्स का किया गठन

सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में ऑक्सीजन आवंटन को कारगर बनाने के लिए नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है;

Update: 2021-05-08 18:06 GMT

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में ऑक्सीजन आवंटन को कारगर बनाने के लिए नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है।

नेशनल टास्क फोर्स देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और सप्लाई का आकलन और निगरानी का काम करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट के इस कदम के बाद राज्यों की भेदभाव वाली शिकायतें खत्म होंगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये टास्क फोर्स केंद्र सरकार के मानव संसाधनों को परामर्श और जानकारी तैयार करने के लिए स्वतंत्रता होगी। इसके अलावा ये टीम काम करने के अपने तौर-तरीके अपना सकती है। कोर्ट ने आगे कहा कि विशेषज्ञों की ये टीम इस वजह से तैयार करनी पड़ी, ताकी महामारी के इस मुश्किल वक्त में देश का भला हो सके।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट लगातार देश में कोरोना की स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है। 

Tags:    

Similar News