सुप्रीम कोर्ट ने NEET के रिजल्ट पर लगी रोक को हटाया

सुप्रीम कोर्ट ने  नीट के नतीजे पर रोक को हटा दिया है और मद्रास हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया है और सीबीएसई की याचिका पर सभी संबंधित पक्षों पर नोटिस जारी किया है;

Update: 2017-06-12 13:06 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने  नीट के नतीजे पर रोक को हटा दिया है और मद्रास हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई की याचिका पर सभी संबंधित पक्षों पर नोटिस जारी किया है और  कहा है की कोई भी हाई कोर्ट इस मसले पर याचिका की सुनवाई नहीं करे। 

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई  से कहा कि वह रिजल्ट जारी करे और काउंसलिंग शुरू करे। इसके बाद बताया जा रहा है कि बोर्ड 10 दिन के अंदर रिजल्ट जारी कर सकता है।इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने नीट रिजल्ट पर रोक लगाए जाने के बाद सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी।  बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट के मदुरै बेंच ने 8 जून को नीट के नतीजे जारी करने पर रोक लगा दी थी। 

 नीट रिजल्ट पर रोक का मामला करीब 12 लाख अभ्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा है और करीब साढे दस लाख छात्रों ने हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में परीक्षा दी थी, जबकि करीब सवा से डेढ लाख छात्र आठ क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा में बैठे थे। 
 

Tags:    

Similar News