सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को दी विदेश जाने की इजाजत
सर्वोच्च न्यायालय ने आज कार्ति चिदंबरम को फरवरी और मार्च में ब्रिटेन और स्पेन की यात्रा करने की इजाजत दे दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-30 13:45 GMT
नई दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय ने आज कार्ति चिदंबरम को फरवरी और मार्च में ब्रिटेन और स्पेन की यात्रा करने की इजाजत दे दी। अदालत ने साथ ही उन्हें आईएनएक्स मीडिया और एयरसेल मेक्सिस मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए प्रवर्तन निदेशालय के साथ सहयोग करने का कड़ा निर्देश भी दिया है। अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे से कहा कि इस निर्देश का पालन न करने को गंभीरता से लिया जाएगा।
कार्ति को 10 से 26 फरवरी और फिर 23 से 31 मार्च को यात्रा की इजाजत मिली है।
अदालत ने कार्ति को आगे की जांच के लिए 5, 6, 7 और 12 तारीख को ईडी के समक्ष पेश होने का लिखित आश्वासन देने का निर्देश देते हुए साथ ही 10 करोड़ रुपये की जमानत राशि जमा कराने को कहा।