नवनीत राणा मुद्दों के आधार पर मोदी सरकार को देगी समर्थन

महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद चुनकर आयी नवनीत राणा ने आज कहा कि वह मुद्दाें के आधार पर मोदी सरकार को समर्थन देंगी;

Update: 2019-06-17 14:33 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद चुनकर आयी नवनीत राणा ने आज कहा कि वह मुद्दाें के आधार पर मोदी सरकार को समर्थन देंगी और अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदन 20 घंटे काम करेंगी।

बेहद आकर्षक व्यक्तित्व की धनी श्रीमती राणा पहली बार सांसद के रूप में संसद भवन परिसर में आने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह मोदी सूनामी में भी एक दिग्गज नेता को पराजित कर सांसद बनी हैं, जिसके कारण उनकी जिम्मेदारी बढ़ गयी है । 

हल्के हरे रंग की साड़ी में आयी श्रीमती राणा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वह अमरावती क्षेत्र में काम कर रही थी। इस क्षेत्र को विकसित करने और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगी। संसद में वह महिलाओं और युवाओं की समस्याओं को पूरी ताकत से उठायेंगी। 

छह भारतीय भाषाओं की जानकार श्रीमती राणा ने कहा कि चुनाव में महिलाओं ने उनका जबरदस्त समर्थन किया था। उन्होंने अमरावती में शिवसेना के आनंद राव अडसूल काे करीब 36 हजार मतों से पराजित किया है। श्रीमती राणा को पांच लाख से अधिक मत मिले थे।

Full View

Tags:    

Similar News