सतनाम सन्देश यात्रा को मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायपुर शहर एवं रायपुर ग्रामीण द्वारा प्रस्तावित सतनाम सन्देश यात्रा 20 अगस्त को आयोजित है;
खरोरा। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायपुर शहर एवं रायपुर ग्रामीण द्वारा प्रस्तावित सतनाम सन्देश यात्रा 20 अगस्त को आयोजित है रायपुर जिलाध्यक्ष दीपक मिरी शहर अध्यक्ष मनोज बंजारे उपाध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया की सतनामी समाज द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है
इसी कड़ी में साहू समाज के युवा नेता धिरेन्द्र साहू ने बाइक रैली में साहू समाज के युवा सदस्यों के शामिल होने की सहमति दी है वही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्यों ने सतनामी समाज के प्रयास को सराहा है युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री अक्षय जोशी एवं सुनील रात्रे तथा विकास वन्दे सुधीर बंधे,कृष्णा राय सचिव सुरेंद्र राय ने कहा की सतनामी समाज का सतनाम सन्देश यात्रा सिर्फ सतनामी समाज के लिए ही नहीं बल्कि सभी समाज के लिए है
यह यात्रा बाबा गुरु घासीदास जी के महान सन्देश मनखे मनखे एक समान को चरितार्थ वही लकेशवर कोसले प्रगतिशील छग सतनामी समाज युवा सहसचिव ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सतनाम सन्देश यात्रा को बेहतरीन सराहना मिल रही है और हर गांव में युवाओ की टोली बन रही है गिरौदपुरी बाइक रैली में शामिल होने के लिए समाज के अभूतपूर्व आयोजन के लिए समाज के युवाओ में शानदार उत्साह देखने को मिल रहा है।
सम्बंधित जानकारी मिडिया प्रभारी मनीष रात्रे ने दी।सतनाम सन्देश यात्रा को मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन
खरोरा,25 जून। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायपुर शहर एवं रायपुर ग्रामीण द्वारा प्रस्तावित सतनाम सन्देश यात्रा 20 अगस्त को आयोजित है रायपुर जिलाध्यक्ष दीपक मिरी शहर अध्यक्ष मनोज बंजारे उपाध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया की सतनामी समाज द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है
इसी कड़ी में साहू समाज के युवा नेता धिरेन्द्र साहू ने बाइक रैली में साहू समाज के युवा सदस्यों के शामिल होने की सहमति दी है वही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्यों ने सतनामी समाज के प्रयास को सराहा है द्य युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री अक्षय जोशी एवं सुनील रात्रे तथा विकास वन्दे सुधीर बंधे,कृष्णा राय सचिव सुरेंद्र राय ने कहा की सतनामी समाज का सतनाम सन्देश यात्रा सिर्फ सतनामी समाज के लिए ही नहीं बल्कि सभी समाज के लिए है
यह यात्रा बाबा गुरु घासीदास जी के महान सन्देश मनखे मनखे एक समान को चरितार्थ वही लकेशवर कोसले प्रगतिशील छग सतनामी समाज युवा सहसचिव ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सतनाम सन्देश यात्रा को बेहतरीन सराहना मिल रही है और हर गांव में युवाओ की टोली बन रही है गिरौदपुरी बाइक रैली में शामिल होने के लिए समाज के अभूतपूर्व आयोजन के लिए समाज के युवाओ में शानदार उत्साह देखने को मिल रहा है।
सम्बंधित जानकारी मिडिया प्रभारी मनीष रात्रे ने दी।