सुपरस्टार रजनीकांत ने किया राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने का ऐलान
आज मंगलवार को सुपरस्टार रजनीकांत ने बड़ा ऐलान किया है;
नई दिल्ली। आज मंगलवार को सुपरस्टार रजनीकांत ने बड़ा ऐलान किया है। जी हां तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने ऐलान किया है कि वह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे। आज मंगलवार को रजनीकांत ने ट्वीट करके कहा है कि वह कोई राजनीतिक दल नहीं बनाएंगे लेकिन वह तमिलनाडु के लोगों के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।
सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तीन पन्ने का पोस्ट शेयर करते हुए साफ कहा कि वह राजनीतिक दल नहीं बनाएंगे। उन्होंने आगे लिखा मुझे यह बताते हुए दुख है कि मैं राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं कर रहा हूं।
— Rajinikanth (@rajinikanth) December 29, 2020
खास बात ये है कि कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि रजनीकांत जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।जी हां उनके चाहने वाले कयास लगा रहे थे कि 31 दिसंबर को रजनीकांत अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे और साथ ही राजनीति में भी पदार्पण कर लेंगे।
अब आज मंगलवार को किए अपने इस ऐलान के बाद अभिनेता रजनीकांत ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। आपको बता दें कि रजनीकांत ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर राजनीति में एंट्री न करने को वजह बताया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सेहत खराब होने के कारण रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है लेकिन इसी स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने राजनीति में एंट्री न करने का मन बनाया है।