पुलिस अधीक्षक ने थाने में जन संवाद माध्यम से सुनी नागरिकों से समस्याएं
स्थानीय आरक्षी केंद्र पिथौरा में आज प्रात: से देर शाम तक जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस व आम नागरिकों के बीच जन संवाद का जन समस्या निवारण शिविर आयोजित की गई;
पिथौरा। स्थानीय आरक्षी केंद्र पिथौरा में आज प्रात: से देर शाम तक जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस व आम नागरिकों के बीच जन संवाद का जन समस्या निवारण शिविर आयोजित की गई जहाँ नागरिकों अपनी समस्या रखी जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये कार्रवाई व निराकरण की बात कही ।
नगर में आज जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आम नागरिकों के शिकवा शिकायत , लंबित प्रकरण , जमीन विवाद , मारपीट , अवैध शराब , जुआ सट्टा , नगर में घटित घटनाओं आदि की जानकारी लेते नगर में शांति व्यवस्था के उपाय आपसी सहयोग से करने चर्चा आयोजित की जिसमें नागरिकों ने अपनी समस्यायें रखी । जिसे श्री शुक्ला ने निराकरण व अपराधियों पर कार्रवाही की बात कही ।
हमारे प्रतिनिधि संतोष गुप्ता से चर्चा के दौरान पूछे गये सवाल में जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सवाल नगर में जन समस्या शिविर आयोजित करने के क्या उद्देश्य है? के जवाब में कहा कि जन संवाद करने का उद्देश्य पुलिस और आम नागरिक पुलिस से निर्भिकता पूर्वक अपनी समस्या रख सके अपनी पीड़ा को सामने रख उसका निराकरण पा सके ।
द्रुत गति से चल रहे वाहन या शराब पीकर वाहन चलाने से घट रही दुर्घटनाओं पर कैसा नियंत्रण होगा ? के जवाब में उन्होंने कहा कि इस समस्या पर तत्परता से ध्यान दिया जायेगा शराब पीकर वाहन चलाने व नाबालिग वाहन चालको पर कार्रवाही की जावेगी । नगर सहित अंचल में जमीन विवाद व जमीन विवाद से उपजे सवाल पर उन्होंने कहा कि आज जन संवाद के तहत व थाने में शिकायत के अंतर्गत लगभग 50 प्रतिशत भू माफियों की शिकायतें है जिस पर कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जायेगा ।
आगे उन्होंने 50 प्रतिशत अन्य शिकायतों पर चर्चा करते शीघ्र निजात दिलाने की बात कही । नगर के कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर एरन के आत्म हत्या के कारण के अपराधियों पर कार्रवाही पर पूछने पर बताया कि अपराधियों पर कार्रवाही जरूर होगी पुलिस पूरी गंभीरता के साथ आत्म हत्या के लिये प्रेरित करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है ।
जिले के एसपी श्री शुक्ला ने आज जन संवाद के माध्यम से लगभग 25 शिकायत नागरिकों की ओर से आने की बात कही जिसका निराकरण जांच कर समाधान कर देने की बात कही ।
आगे उन्होंने आम नागरिकों से पुलिस से अपनी समस्या निसंकोच बताने व पुलिस से मित्रता की भाव रखते सहयोग करने की अपील की जिससे नगर व जिला में शांति कायम हो सके । आज के जन दर्शन में सांकरा , पटेवा , पिथौरा थानान्तर्गत के पीड़ित जन व पुलिस स्टाफ मौजूद थे ।