सनराइजर्स को लगा झटका, नेहरा आईपीएल से बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है;
बेंगलुरू। सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज आशीष नेहरा चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। मुख्य कोच टॉम मूडी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
हैदराबाद को बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है।
मैच से पहले मूडी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आशीष नेहरा आईपीएल के बाकी बचे मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं।"
नेहरा को छह मई को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ हुए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी। हैदराबाद की गेंदबाजी अब भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल पर निर्भर होगी।
वहीं युवराज सिंह की फिटनेस के बारे में मूडी ने कहा कि शाम को उनका फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। उन्होंने कहा, "युवराज का शाम को फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। हम उन्हें फिटनेस साबित करने का मौका देंगे।"
युवराज ने इस आईपीएल में 11 मैचों में 243 रन बनाए हैं। उन्हें मुंबई के खिलाफ हुए मैच में उंगली में चोट लग गई थी। इसी कारण वह गुजरात लायंस के खिलाफ अहम मुकाबले में मैदान पर नहीं उतरे थे।