चीन में पहली बार शो करेंगी सन्नी लियोनी
बॉलीवुड की बेबी डॉल और जानी मानी अभिनेत्री सन्नी लियोनी चीन में शो करने जा रही है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-18 20:28 GMT
बीजिंग। बॉलीवुड की बेबी डॉल और जानी मानी अभिनेत्री सन्नी लियोनी चीन में शो करने जा रही है। सनी लियोनी पहली बार दीपावाली मनाने के लिए चीन में शो करेंगी।
सन्नी ने कहा, “प्रशंसकों से मिलना और बातचीत करना हमेशा ही अच्छा रहता है। मैं पहली बार चीन में हूं और शो को लेकर काफी उत्सुक हूं।”
सन्नी चीन में दीपावाली की पार्टी में प्रदर्शन करेंगी, जिसमें करीब एक लाख से ज्यादा लोग आएंगे। शो के बाद, वह कुछ और देशों में घूमेंगी और फिर अपनी अगली फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का प्रमोशन करने भारत में वापस आएंगी।
राजीव वालिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अरबाज खान भी दिखेंगे।