कश्मीर घाटी और लद्दाख में खिली धूप
कश्मीर घाटी और लद्दाख में खिली तेज धूप लोगों के लिए भीषण ठंड के मौसम के बाद खासी राहत लेकर आई है;
श्रीनगर। कश्मीर घाटी और लद्दाख में खिली तेज धूप लोगों के लिए भीषण ठंड के मौसम के बाद खासी राहत लेकर आई है। वहीं जम्मू में मंगलवार सुबह छाए कोहरे ने आम जनजीवन पर असर डाला। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा है, "जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहेगा, साथ ही इस दौरान यहां का तापमान भी बढ़ता जाएगा।"
इस बीच श्रीनगर में दिन का न्यूनतम तापमान माइनस 0.9 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 4.2 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं श्रीनगर में सोमवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और जम्मू में 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो जम्मू में यह 9.6 डिग्री, कटरा में 10.2, बटोटे में 5.6, बनिहाल में 1.6 और भद्रावह में 2.3 रहा।
उधर लेह में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 10.8, कारगिल में माइनस 11 और द्रास में माइनस 20.4 डिग्री दर्ज हुआ।