मण्डावा से सुनीता सीगड़ा होंगी भाजपा प्रत्याशी
राजस्थान में मंडावा विधानसभा क्षेत्र के लिये हो रहे उपचुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुनीता सींगड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है।;
जयपुर । राजस्थान में मंडावा विधानसभा क्षेत्र के लिये हो रहे उपचुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुनीता सींगड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने आज यहां बताया कि सुनीता सींगड़ा 30 सितम्बर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। नामांकन पत्र भरने के दौरान उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड़, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, सांसद नरेंद्र कुमार खींचड़ और विधायक सुभाष पूनियां मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र भरने के बाद सभी नेता सभा को सम्बोधित करेंगे।