मराठा समाज का समर केंप ; बच्चों ने खेल कूद के साथ सीखे संस्कार व समाजिक समरसता के गुण
मराठा हितकारिणी सभा व मराठी भाषी संघ के सयुंक्त तत्वाधान में समर केंप का आयोजन किया गया;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-05-24 06:46 GMT
ग्वालियर: मराठा हितकारिणी सभा व मराठी भाषी संघ के सयुंक्त तत्वाधान में समर केंप का आयोजन किया गया। 15 दिवसीय केंप 7 मई को प्रारम्भ हुआ और 21 मई रविवार को इसका समापन हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हितकारिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष पी.के.कदम एवं मराठा हितकारिणी के अध्यक्ष संग्राम कदम, मराठा बोर्डिंग् के अध्यक्ष बाल राजे शिन्दे, सचिव धर्मेन्द्र गायकवाड़ उपस्थित रहै। इस अवसर पर संग्राम कदम ने कहा कि समाज के बच्चों में संस्कार के साथ साथ सामाजिक समरसता बढाने के उद्देश्य से पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया जो वास्तव में नई पीढी को एकजुट रखने की नींव के रूप में काम करेगा।
कार्यक्रम संयोजक पवन पवार, रणजीत सुर्वे, यशवंत बुधवत ने बताया कैम्प 15 दिनों चला जिसमें बच्चो ने पैंटिंग, डांस, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, म्यूजिक, खो खो, योगा, मेहँदी, आदि में भाग लिया।
इन 15 दिनों में बच्चो ने काफी कुछ सीखा,समर कैम्प में सभी समाज बंधुओं का सहयोग रहा, प्रतिदिन बच्चों को निःशुल्क स्वलपाहार भी समाज के लोगों द्वारा दिया गया। सहयोगी संजू पिसाल, सचिन खानविलकर, प्रिंस निकम, अभिषेक शिन्दे, आदित्य शितोले रहे।
केंप में योगदान के लिए इनका हुआ सम्मान
-
नरेश कांटे = म्यूजिक
-
मीनू पाटणकर = पेंटिंग एवं क्राफ्ट
-
अंकित जगताप = डांस
-
विश्वजीत भोंसले = बैडमिंटन
-
यशपाल सिंह = जिमनास्टिक
-
दक्ष सुर्वे = जिमनास्टिक
-
निखिल गंदे = मराठी भाषा
-
राकेश झा = योगा
-
प्राची गायकवाड = मेहंदी