सुकमा: 24 अप्रैल को हुए हमले में नक्सलियों से पूछताछ जारी
छत्तीसगढ के सुकमा जिले में 24 अप्रैल को हुए नक्सली हमले के बारे में संदिग्ध नक्सलियों से पुलिस पूछताछ जारी है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-04 13:52 GMT
सुकमा। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में 24 अप्रैल को हुए नक्सली हमले के बारे में संदिग्ध नक्सलियों से पुलिस पूछताछ जारी है। दक्षिण बस्तर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक सुन्दर राज ने बताया कि बुरकापाल नक्सली हमले के मामले में संदिग्ध ग्यारह नक्सलियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी संदिग्धों पर हार्डकोर नक्सली होने का शक है। इलाके में सर्चिंग और बढ़ा दी गयी है। साथ ही गांव में और भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।