सुकमा हमला:राजनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 26 जवानों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया और शहीदों को  पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी;

Update: 2017-04-25 12:28 GMT

नयी दिल्ली।  केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 26 जवानों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया और शहीदों को  पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस दौरान गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, सीएम डॉ रमन सिंह सहित सीआरपीएफ के अधिकारियों ने भी पुष्प हार अर्पित किये । राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज दोपहर नक्सलियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 26 जवान शहीद हो गए और छह जवान घायल हैं। हमले के बाद से आठ जवान लापता हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में 4-5 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है।

नक्सली शहीद जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंतागुफा थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम बुरकापाल के समीप जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

नक्सली मुठभेड़ में CRPF के 26 जवान शहीद, 8 लापता, 6 घायल, 4 की हालत गंभीर

सूत्रों के अनुसार हमले के वक्त 200-250 से अधिक नक्सली मौजूद थे, जो आधुनिक हथियारों से लैस थे। नक्सलियों के पास मोर्टार भी मौजूद था। नक्सलियों ने यहां जवानों के लिए पहले से ही एंबुश लगा रखा था। जैसे ही जवानों नक्सलियों के उसकी जद में आए नक्सलियों ने जबरदस्त बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। जवान जब तक संभल पाते पहाड़ियों में छिपे नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

बस्तर संभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पी सुंदरराज और सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक मीणा ने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन के 26 जवान शहीद हुए हैं साथ ही छह जवान गंभीर रूप में जख्मी हो गए हैं।

घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 4-5 नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे
 

Tags:    

Similar News