सुखपाल सिंह खरा बठिंडा से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव
पंजाब एकता पार्टी(पीईपी) के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी(आप) के पूर्व नेता सुखपाल सिंह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे;
चंडीगढ़ । पंजाब एकता पार्टी(पीईपी) के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी(आप) के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खरा ने कहा कि वह बठिंडा संसदीय सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमत कौर बादल बठिंडा से सांसद हैं। वह यहां से 2009 और 2014 में चुनी गई थीं।
खरा की पार्टी, पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस(पीडीए) में शामिल छह पार्टियों में से एक है।
पीडीए में पीईपी, बहुजन समाज पार्टी(बसपा), लोक इंसाफ पार्टी(एलआईएफ), पंजाब मोर्चा, माकपा और आरएमपीआई शामिल हैं।
इन पार्टियों में बनी सहमति के आधार पर, बसपा तीन सीटों(आनंदपुर साहिब, जालंधर और होशियारपुर), पीईपी तीन सीटों(बठिंडा, फरीदकोट और खडूर साहिब), एलएलपी तीन सीटों(लुधियाना, अमृतसर, फतेहपुर साहिब), पंजाब मोर्चा पटियाला सीट, माकपा फिरोजपुर सीट और आरएमपीआई गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ेगी।