संपत्ति विवाद को लेकर पत्नी ने बेटी के साथ की आत्महत्या

राष्ट्रीय राजधानी में एक युवक ने अपने पिता के साथ संपत्ति को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2018-03-26 23:47 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक युवक ने अपने पिता के साथ संपत्ति को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम विक्की (35), उसकी पत्नी ललिता (30) तथा उसकी बेटी रांची (छह) हैं। विक्की और ललिता की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई, जबकि रांची ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ा।

दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी में रहने वाले मृतक के पिता किशोरी लाल ने शनिवार को स्थानीय पुलिस को अपने घर में झगड़ा होने की सूचना दी थी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "विक्की अपने पिता के तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर अपनी पत्नी ललिता, बेटी रांची तथा तीन वर्षीय बेटे के साथ रहता था। वह चाहता था कि उसके पिता घर की पहली और दूसरी मंजिल उसे दे दें, जिसे किशोरी लाल ने मना कर दिया।"

उन्होंने कहा, "शनिवार को इसी संबंध में कुछ पड़ोसियों के सामने विक्की का उसके पिता और भाइयों के साथ विवाद बढ़ गया। इसके बाद वह अपने कमरे में गया तथा ललिता और रांची को जहर देने के बाद खुद भी खा लिया। बहुत देर तक उसके पिता और अन्य परिजनों ने उसे नहीं देखा तो वे उन्हें देखने गए। जहां पति-पत्नी बेहोश पड़े थे और उनकी बेटी दर्द की शिकायत कर रही थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।"

लगभग एक साल पहले भी विक्की अपने पिता को धमकी दे चुका था कि वह खुद को और अपने परिवार को जहर दे देगा। इसके बाद किशोरी लाल ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ नागरिक इकाई में दो जनवरी, 2017 को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन परामर्श के बाद मामला सुलझ गया था।

विक्की अंडे की एक दुकान चलाता था, जबकि ललिता गृहिणी थी। विक्की का बेटा घटना के समय पड़ोसी के घर पर था।

डीसीपी ने कहा कि किशोरी लाल अपने घर की तीसरी मंजिल पर रह रहे छात्रों और किराएदारों को टिफिन देता है।

Full View

Tags:    

Similar News