महाराष्ट्र में नाबालिग लड़की ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

महाराष्ट्र में नांदेड जिला के नायगाव तहसील में एक नाबालिग लड़की ने घर में दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली;

Update: 2018-01-19 16:57 GMT

नांदेड। महाराष्ट्र में नांदेड जिला के नायगाव तहसील में एक नाबालिग लड़की ने घर में दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडिता निकता राहुल कदम (12) नायगाव तहसील के सावरखेडा गांव में रहती थी आैर वह सातवीं कक्षा में पढ़ती थी।

पीड़ित ने बुधवार देररात यह कदम उठाया। अपने दोस्त के घर बार बार जाने की शिकायत उसकी चाची उसके माता पिता से न कर दे।
इससे वह डरी हुई थी। लड़की के पिता राहुल कदम के शिकायत के आधार पर नायगाव पुलिस ने मामला दर्ज किया है।


Full View
 

Tags:    

Similar News