अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती विस्फोट, 40 की मौत

 अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित सांस्कृतिक केंद्र में गुरुवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए;

Update: 2017-12-28 16:02 GMT

काबुल।  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित सांस्कृतिक केंद्र में गुरुवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए । गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि यह विस्फोट कला-ए-नजर क्षेत्र में सुबह 10.30 बजे हुआ।

Dozens killed in attack on Shiite cultural center in Kabul https://t.co/OljnJDC6b2

— USA TODAY (@USATODAY) December 28, 2017


 

At least 40 people were killed and dozens more wounded in a suicide attack on Tebyan -Cultural Center in #Kabul city on Thursday morning, officials confirmed. pic.twitter.com/xAneasEj3q

— TOLOnews (@TOLOnews) December 28, 2017

مقام‌های وزارت داخله تأیید می‌کنند که ۴۰ تن درنتیجۀ حملات انتحاری بر مرکز فرهنگی تبیان در شهر کابل جان باختند و بیش از ۳۰ تن دیگر، زخم برداشته‌اند. pic.twitter.com/WcO7W6kbKJ

— TOLOnews (@TOLOnews) December 28, 2017


 

🇦🇫 Around 40 killed in Kabul blasts targeting Shiite centre 📷@shahmarai #AFP pic.twitter.com/HGgkYeYM4b

— AFP Photo (@AFPphoto) December 28, 2017


 

रहीमी ने बताया कि पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रहीमी ने कहा कि जिस इमारत पर यह हमला हुआ, उसके अंदर समाचार एजेंसी सदा-ए-अफागानिस्तान (अफगान वॉइस) का दफ्तर और एक मस्जिद भी मौजूद है।

#Kabul suicide bombing kills at least 40 and leaves 30 injured #MOI pic.twitter.com/Gj0mM1LPUu

— KABUL NEWS (@kabulnewstv) December 28, 2017


 

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि इस आत्मघाती विस्फोट के बाद इलाके में दो और धमाके हुए।

10 killed and 18 wounded in #Suicide Attack at the office of the Afghan Voice News Agency #AVA #Kabul pic.twitter.com/NO3alTA5z3

— KABUL NEWS (@kabulnewstv) December 28, 2017


 

किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस हमले में शामिल नहीं है।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में बचे एक व्यक्ति के अनुसार जब यह विस्फोट हुआ, उस समय सामाजिक कार्यकर्ता एक बैठक के लिए केंद्र में एकत्रित हुए थे।

पुलिस ने कहा कि इलाके में कम से कम तीन आत्मघाती हमलावर मौजूद थे जिन्होंने हमले में ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया।

ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है। काबुल में सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के कार्यालय के पास हुए आत्मघाती विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो घायल हो गए थे।

इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

Full View

Tags:    

Similar News