अफगानिस्तान में सैन्य अड्डे के पास आत्मघाती हमला, 6 की मौत
अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में आज सैन्य अड्डे के पास हुए आत्मघाती हमले में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-28 14:52 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में आज सैन्य अड्डे के पास हुए आत्मघाती हमले में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए।
अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार में नाद अली जिले में सैन्यअड्डे के पास विस्फोट कर दिया, जिसमें हमलावर सहित पांच की मौत हो गई। मृतकों में सुरक्षाकर्मी भी है।"
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।