पत्नी की हत्या के आरोप में सुहैब इलियासी को उम्रकैद की सज़ा
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने पत्नी की हत्या के आरोप में क्राईम शो इंडिया मोस्ट वांटेड के एंकर सुहैब इलियासी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-12-20 16:36 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने पत्नी की हत्या के आरोप में क्राईम शो इंडिया मोस्ट वांटेड के एंकर सुहैब इलियासी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई और साथ ही कोर्ट ने सुहैब पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया।
आपको बता दे कि 11 जनवरी, 2000 को अंजू इलियासी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी। उनके शरीर पर चाकू से वार किए जाने के जख्म थे। शुरुआत में अंजू की मौत को खुदकुशी समझा गया। लेकिन कुछ महीने बाद अंजू की मां और बहन ने एसडीएम के समक्ष बयान दिया कि सुहैब ने अंजू को खुदकुशी के लिए मजबूर किया।
अंजू के परिजनों ने इलियासी पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था और साथ ही शोएब पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की थी।
आज कड़कड़डूमा कोर्ट ने इस मामले पर 17 साल बाद फैसला सुनाया है।