अवैध निर्माण करने पर चार बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

साहिबाबाद वसुंधरा में अवैध निर्माणों के खिलाफ आवास विकास परिषद (आविप) ने कार्रवाई करते हुए इंदिरापुरम थाने में चार और बिल्डरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई;

Update: 2019-07-26 12:46 GMT

गाजियाबाद।  साहिबाबाद वसुंधरा में अवैध निर्माणों के खिलाफ आवास विकास परिषद (आविप) ने कार्रवाई करते हुए इंदिरापुरम थाने में चार और बिल्डरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब तक 15 बिल्डरों पर सील तोड़कर अवैध निर्माण करने की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। जल्द ही चार और बिल्डरों पर रिपोर्ट दर्ज होगी। कांवड़ के बाद पुलिस और आवास विकास के अधिकारी अवैध निर्माण को तोड़ने की करेंगे।

इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि आवास विकास परिषद के अवर अभियंता लोकेश कुमार की शिकायत पर वसुंधरा सेक्टर एक में अवैध निर्माण कर रहे मीना पत्नी अरविद, सत्यवीर सिंह, बंसीधर तिवारी और सुनील कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आविप के अवर अभियंता लोकेश कुमार के मुताबिक इन सभी भूखंडों पर हो रहे अवैध निर्माण को पुलिस बल के साथ कुछ माह पहले सील किया गया था। बिल्डरों ने सील तोड़कर भूखंड पर दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने पुलिस से अवैध निर्माण रुकवाने की मांग की है। कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद अवैध निर्माण रोकने और तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। 
चार और बिल्डरों पर जल्द रिपोर्ट दर्ज होगी

इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि आवास विकास परिषद की ओर से चार अन्य बिल्डरों के खिलाफ शिकायत मिली है। जल्द ही उन बिल्डरों के भी खिलाफ अवैध निर्माण करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। अब तक 15 बिल्डरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है।

 

Full View

Tags:    

Similar News