पत्रकार सुदीप हत्या मामले में आरोपी बटालियन कमांडेंट गिरफ्तार
त्रिपुरा पुलिस ने पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की हत्या के आरोपी त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के दूसरी बटालियन कमांडर तपन देववर्मा को आज गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-22 15:31 GMT
अगरतला। त्रिपुरा पुलिस ने पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की हत्या के आरोपी त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के दूसरी बटालियन कमांडर तपन देववर्मा को आज गिरफ्तार कर लिया।
पत्रकार की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री माणिक सरकार की ओर जारी बयान और आरापी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समूचे मीडिया के दबाव के बाद पुलिस ने यह फौरी कार्रवाई की।
इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और विधायकों सहित सैंकड़ों की संख्या में पत्रकारों ने अस्पताल से सुदीप का शव लेकर एक मौन रैली की शक्ल में अगरतला प्रेस क्लब पहुंचे और दिवंगत पत्रकार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। देववर्मा ने आरके नगर स्थित बटालियन मुख्यालय में सुदीप को गोली मार दी थी , जिससे उनकी मौत हो गयी।