सुधांशु त्रिवेदी राज्यसभा के लिये निर्वाचित
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को आज राज्यसभा के लिये निर्वाचित घोषित कर दिया गया ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-09 16:07 GMT
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को आज राज्यसभा के लिये निर्वाचित घोषित कर दिया गया ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के निधन से रिक्त हुई सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने सुधांशु त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया था । त्रिवेदी ने 4 अक्टू्बर को नामांकन दाखिल किया था । नाम वापसी के आज आज अंतिम दिन त्रिवेदी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इस सीट के लिये सिर्फ त्रिवेदी ने ही नामांकन दाखिल किया था ।
त्रिवेदी मैकेनिकल इंजीनियर हैं और सालों से भाजपा के जुड़े हैं ।
उनका कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक है ।