सुधा माओवादी नहीं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं : टीएस सिंहदेव

प्रधानमंत्री को जान से मारने की चिट्ठी व नक्सलियों की गिरफ्तारी के संबंध में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि अधिवक्ता सुधा भारद्वाज माओवादी नहीं हैं;

Update: 2018-08-29 21:11 GMT

रायपुर। प्रधानमंत्री को जान से मारने की चिट्ठी व नक्सलियों की गिरफ्तारी के संबंध में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि अधिवक्ता सुधा भारद्वाज माओवादी नहीं हैं बल्कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। सिंहदेव बुधवार को कांग्रेस के जनघोषणा यात्रा के तय कार्यक्रम के तहत कोरिया के मनेन्द्रगढ़ पहुंचे।

कलेक्टर ओपी चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों का संवैधानिक संस्थाओ में दखल बढ़ रहा है। वहीं अजीत जोगी के कांग्रेस प्रवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी कारण से जोगी को कांग्रेस में लिया जाता है तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे, वे कांग्रेस में सक्रिय नहीं हो पाएंगे। 

मीडिया से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनके घोषणा पत्र में नए जिलों की बात तो जरूर है, लेकिन अभी नाम तय नहीं हैं। आम लोगों से इस बारे में सुझाव लिए जा रहे हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News