सूडान 13 राजनयिक और 4 वाणिज्यिक मिशन बंद करेगा
सूडान के राष्ट्रपति उमर अल-बशीर ने वित्तीय संकट की वजह से विदेशों में अपने 13 राजनयिक और वाणिज्यिक मिशन बंद करने की घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-03 22:47 GMT
खार्तूम। सूडान के राष्ट्रपति उमर अल-बशीर ने वित्तीय संकट की वजह से विदेशों में अपने 13 राजनयिक और वाणिज्यिक मिशन बंद करने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सूडान के एक अधिकारी ने कहा कि अल-बशीर ने बुधवार को सूडान के विदेशी प्रतिनिधित्व के पुनर्विचार पर एक आज्ञापत्र जारी किया है और विदेश मंत्रालय को विदेशों में स्थित कुछ चयनित राजनयिक और वाणिज्यिक मिशन बंद करने के निर्देश दिए हैं।
अप्रैल में तत्कालीन विदेश मंत्री इब्राहिम घनदौर ने कहा था कि सूडान विदेश में अपने राजनयिक मिशन का वित्तपोषण करने की स्थिति में नहीं है और कुछ राजनयिकों को घर वापस लौटना पड़ेगा।