सूडान: युद्धविराम 6 माह के लिए बढ़ाया जाएगा
सूडान ने कहा कि देश के युद्धरत क्षेत्रों में विद्रोहियों के साथ जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए छह माह के लिए एकतरफा युद्धविराम को बढ़ाया जाएगा।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-16 12:34 GMT
खर्तुम। सूडान ने कहा कि देश के युद्धरत क्षेत्रों में विद्रोहियों के साथ जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए छह माह के लिए एकतरफा युद्धविराम को बढ़ाया जाएगा। सूडान की सरकारी समाचार एजेंसी सुना के अनुसार सूडान के राष्ट्रपति उमर हसन अल बशीर ने कल कैबिनेट की विशेष बैठक में कहा कि अमेरिका की ओर से लगाये प्रतिबंधों को हटवाने के लिए देश में सकारात्मक कार्य योजना पर काम करने की जरूरत है।
अमेरिका ने शुक्रवार को कहा था कि अगर सूडान आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट तथा अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करेगा तो उसके खिलाफ लगाये गये वित्तीय प्रतिबंध को हटा लिया जाएगा। अमेरिका की ओर से प्रतिबंध हटाने की बात पर श्री बशीर की युद्धविराम बढ़ाने की योजना है।